अगर आप इंस्टाग्राम बायो शायरी खोज रहे हो? तो आईये दोस्तों आपका बहुत बहुत स्वागत है Sohohindi ब्लॉग मे। आज मे आपके लिए लेकर आगया हु Instagram Bio Shayari, Attitude Shayari Bio For Instagram & इंस्टाग्राम बायो लव शायरी जो आप सभी को बहुत पसंद आएगी. आप इस लिस्ट मे दीगयी किसीभी शायरी को कॉपी करके अपने इंस्टाग्राम बायो मे डाल सकते है.
Contents
- 1 Instagram Bio Shayari
- 2 Shayari Bio For Instagram
- 3 इंस्टाग्राम बायो शायरी Love
- 4 इंस्टाग्राम बायो शायरी
- 5 Instagram Bio Shayari For Boys
- 6 Attitude Instagram Bio Shayari
- 7 Latest Shayari For Instagram Bio
- 8 2 Line Instagram Bio Shayari
- 9 Khatarnak Instagram Shayari
- 10 Full Attitude Instagram Bio Shayari
- 11 Shayari For Instagram Bio
- 12 Hindi Shayari For Instagram Bio
Instagram Bio Shayari
एक बार वक्त को बदलने दो
तुने सिर्फ बाजी पलटी है
मैं जिंदगी ही पलट दुँगा.
घायल तो यहां हर एक परिंदा
है लेकिन जो फिर से उड़
सका वही जिंदा है
जिन्हें हमने अपना समझा वो आज
गैरों में है हमें दिखाते थे जो औकात
वो आज किसी और के पैरों में है.
शेर के पाँव में अगर काँटा चुभ जाए
तो उसका ये mean नहीं
की अब कुत्ते राज करेंगे.
इस सफर में नींद ऐसी खो गयी
हम ना सोये रात थककर सो गई.
सिर्फ़ दिखावे का अच्छा हूं
वर्ना बुरे होने से भी बुरा हूं.
रोज़ रोज़ जलते हैं 🔥
फिर भी खाक़ न हुए
अजीब हैं कुछ ख़्वाब भी
बुझ कर भी राख़ न हुए.💨
तेरा गुरुर ऐसे तोड़ेंगे
देखने वाले भी हाथ जोड़ेंगे.
Shayari Bio For Instagram
खवाहिश नही मुझे मशहूर होने की
आप मुझे पहचानते हो
बस इतना ही काफी है.
माँ ने सिखाया चीजो को
सही जगह पर रखना
और baap ने सिखाया लोगो को
उनकी औकात में रखना.
कुछ रिश्ते मुनाफ़ा नहीं देते
पर ज़िन्दगी को अमीर बना देते है.
बुरे हम कल भी नहीं थे
और अच्छे आज भी नहीं हैं
जो सपने देखने की हिम्मत रखते है
वो पूरी दुनिया जीत सकते है.
जितना बदल सकते थे
ख़ुद को बदल लिया
अब जिसको शिकायत है
वो अपना रास्ता बदले.
बदल रही हे जिंदगी बदल रहे हे
अन्दाज जीने के बदल रहे हे लोग
खंजर छुपाये बेठे है अपने भी अपने सीने मे.
क्या खूब रंग दिखती है ज़िन्दगी
क्या इत्तेफ़ाक़ होता है प्यार में उम्र नहीं होती
पर हर उम्र में प्यार होता है.
इंस्टाग्राम बायो शायरी Love
प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए.
मुझे तुम्हारे दिल का हकदार
बनना है चौकीदार नहीं.
धड़कनों में बसते हैं कुछ लोग
जुबान पर नाम लाना जरूरी नहीं होता.
तुम मेरी वो खुशी हो जिसके बिना
मेरी सारी खुशी अधूरी लगती है.
जीत हासिल करनी हो तो काबिलियत बढ़ाओ
किस्मत की रोटी तो कुत्तों को भी मिला करती है.
अगर तुम उन्हें हद से ज्यादा Attention दोगे तो
भाईसाब अकड़ तो बढ़ ही जायेगी उनकी.
जरूरत नहीं फिक्र हो तुम
कहीं कह न पाऊं वो जिक्र हो तुम.
दिमाग कहता है मारा जायेगा
लेकिन Dil कहता है देखा जाएगा.
जिंदगी की सारी मुश्किलों से
लड़ने के लिए मुझे बस एक चीज चाहिए
वो तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान.
वो आईना देख मुस्कुरा के बोली
बेमौत मरेगा मुझ पर मरने वाला.
अपनी कमियों पर भी रखो नजर
हर बार गलती दूसरो की नहीं होती.
इंस्टाग्राम बायो शायरी
बुरे है हम तभी तो जी रहे है
अच्छे होते दुनिया जीने नहीं देती.
वो वक्त का खेल था जो बीत गया
अब हम खेलेंगे और वक्त देखेगा.
होश में आ जाओ तो बता देना
फिर होश उड़ा दूँगा.
अब तुम लौट कर आने की
तकलीफ मत करना
हमें एक मोहब्बत को
दो बार करने की आदत नहीं.
याद रखना जिंदगी हर एक
Looser को Legend बनने
का मौका ज़रूर देती है.
रखते हैं मूँछो कोताव देकर
यारी निभाते हैं जान देकर
खौफ खाती है दुनिया हमसे
क्यूँकि हम जीते हैं शेर की दहाड़ लेकर.
अब ख्वाहिश नही रही तेरी
जिंदगी अच्छी चल रही है मेरी.
Instagram Bio Shayari For Boys
अपने हसीन होंटो को किसी
पर्दे से छिपा लिया करो
हम जरा गुस्ताख़ लोगो मैं से है
नज़रो से चुम लिया करते है.
शेर अपनी ताकत से King कहलाता है
Becouse जंगल मे चुनाव नही होते.
जिनकी नज़रों में हम अच्छे नही
वो अपनी आँखो का इलाज करवा सकते है.
वो ना मिले तो क्या हुआ
ये ishq है कोई सौदा तो नहीं.
जहाँ sach ना चले वहां झूठ ही सही
जहाँ hak ना चले वहां लूट ही सही.
छोटी से ज़िन्दगी है घमंड
नहीं शौक़ रखता हूँ.
हमारी Takat का अंदाजा हमारे
जोर से नही दुश्मन के
Shor से पता चलता है.
औकात क्या होती है तुम्हे हम बताएंगे
जरा वक्त आने दो हम सबको नचायेगे.
हालात ने तोड़ दिया हमें
कच्चे धागे की tarah वरना
हमारे वादे भी कभी ज़ंजीर हुआ करते थे.
Attitude Instagram Bio Shayari
मैं तेरे नसीब कि बारिश नहीं
जो तुजपे बरस जाऊं
तुजे तक़दीर बदलनी होगी
मुझे पाने के लिए.
Shayari का अभी क्या लिखना
समय आने दो इतिहास लिख देंगे.
मेरी हस्ती को तुम क्या पहचानोगे
हजारो मशहूर हो गए
मुझे बदनाम करते करते.
टूटा हुआ मगर हारा नही हूँ
अकेला हु पर बेसहारा नही हूँ.
वैसे तो बहुत बड़ा दिल है मेरा
पर हर किसी की औकात नहीं
वहां रहने की.
जिस अमूल का तुम दूध पीते हो
हम उसके कच्छे पहनते हैं.
तेरे सिवा मैं अपना चॉकलेट किसी को ना दूँ
दिल तो बहुत दूर की बात हैं.
Latest Shayari For Instagram Bio
किस्मत भी बादशाह उसी
को बनाती है जो खुद कुछ
करने का हुनर रखता है.
तुम गरदन जुकाने की बात करते हो
हम वौ है जो आंख उठाने वालो की
गरदन पऱसाद मै बाट देते है.
अपनी मेहनत से इतने कामयाब
हो जाओ के तुम्हारे दुश्मन का बाप भी
तुम्हारा कुछ भी ना उखाड़ सखे.
एक अजीब सी बस्ती में ठिकाना है मेरा
जहाँ लोग मिलते कम झाकत्ते ज्यादा है.
दूर हो जाने की तलब है तो
शौक से जा बस याद रहे की
मुड़कर देखने की आदत इधर भी नही.
अगर मैं तुम्हे अच्छी नहीं
लगती तो तुम भाड़ में जाओ.
दुनिया को छोड़ो सबसे पहले
उसे खुश रखो जिसे तुम रोज
आयने में देखते हो.
मैने खेल हमेशा खुद के दम पर खेले है
इसलिए तेरे जैसे आज मेरे चेले है.
2 Line Instagram Bio Shayari
इंसान के पास दिमाग होना चाहिये
खोपड़ी तो भूतो के पास भी होती है.
Kishmat और सुबह की नीद
कभी समय पर नहीं खुलती.
इतना गुमान मत रखो Gore रंग का
हम दूध से ज़ादा Chai के दीवाने हैं.
तेरा घमंड ही तुझे हरायेगा
मैं क्या हूँ ये तुझे Waqt बताएगा.
सहने की हिम्मत रखता हू तो
Tabaah करने का हौसला भी रखता हु.
कोशिश करते करते कामयाब हो जाऊंगा
एक दिन नालायक से नायाब हो जाऊंगा.
दौलत तो विरासत में मिलती है
लेकिन pehchan अपने दम पर बनानी पड़ती है.
समय समय का खेल है Bete
जिसका आ गया वो छा गया.
पानी अगर शांत हैं तो
गहराई से मजाक नहीं करते.
Khatarnak Instagram Shayari
कुछ लोग मिलके कर रहे है
मेरी बुराई तुम बेटे इतने सारे
और मै अकेला मचा रहा हूँ तबाही.
दुआएँ और आशीर्वाद
झोली भरकर कमाओ
क्योंकि दौलत और
शोहरत साथ नहीं जायेंगे.
जिंदगी मिली है तो कुछ बनकर दिखाओ
आज वक्त खराब है तो क्या
एक दिन इसे बदल कर दिखाओ.
चलो फ़िर से हौले से मुस्कुराते हैं
बिना माचिस के ही
लोगों को जलाते हैं.
उखाड़ लो जो उखाड़ सकते हो
घंटा फर्क नही पड़ता.
माना की ऊंचाई पर चढ़ना कठिन होता है
लेकिन ऊपर से नज़ारा भी अलग होता है.
लड़की की हँसी और कुत्ते की खामोशी पर
कभी भरोसा नहीं करना चाहिए.
शेर के पाँव में अगर काँटा चुभ जाए
तो उसका ये मतलब नहीं
की अब कुत्ते राज करेंगे.
Full Attitude Instagram Bio Shayari
हम थोड़ी सी Style क्या मारे
दुश्मनों की आँखे बड़ी हो गयी
अभी तो Entry मारी हैं
आगे-आगे देखो होता हैं क्या.
सुन ये मत समझ हम तेरे क़ाबिल नहीं
तड़प रहे हैं वो जिन्हे मिले नहीं हम.
नाम बनाने के लिए कभी कभी
अपना नाम भी बदनाम करना पड़ता है.
कमियाँ तो बहुत है मुझमे
पर कोई निकाल कर तो देखे.
कहने लगे वो कि तुम बदतमीज़ हो
हमने कहा हुज़ूर Nihayat भी बोलिए.
ख्वाब टूटे है मगर हौंसले जिन्दा है
हम तो वो है जिन्हें देख के
मुश्किलें भी शर्मिंदा है.
खामोश ही रहने दो मुझे
यकीन मानो
मैं जवाब बहुत बुरा देती हूँ
सिकंदर तो हम अपनी मर्जी से है
पर हम दुनिया नहीं Dil जितने आये हे.
Shayari For Instagram Bio
हस्ते थे जो कभी मुझे डूब ते हुए देख कर
मर ही ना जाएं कहीं हमें उड़ता देख कर.
अपनी तकदीर तो खुद ही लिखनी पड़ती है
चिट्ठी नहीं है जो किसी और से लिखवा ले.
हमारे कारनामे देखो
हैसियत समझ जाओगे अपनी.
3-4 दिन से धूप बहुत तेज हो रही है
फिर भी आज कल लोग धूप से नही
मुझसे ही जल रहे है
ज़िन्दगी की राहों में ऐसा अक्सर होता है
फैसला जो मुश्किल हो वो ही बेहतर होता है.
बहुत से आए थे हमें गिराने
कुछ ना कर पाए बीत गए ज़माने.
जानता हूँ मै कहाँ तक है उड़ान इनकी
आखिर मेरे ही हाथ से निकले परिंदे है ये.
मेरे बारे में socha करो
तुम्हारी सोच में इजाफा होगा.
हमारा नाम अब लोग भूलने लगे
लगता है दो-चार को उठाना पड़ेगा.
तू जिसे आप कहता है
वो मुझे बाप कहता है.
Hindi Shayari For Instagram Bio
उस दिन भि कहा था और
आज फिर सुन ले sirf उमर ही छोटी है.
लेकिन सलाम तो सारी दुनिया ठोकती है.
इमानदारी कि चादर ओढी हे
पर जिस दिन दिमाग सटका ना
इतिहास तो इतिहास भूगोल भी बदल देंगे.
जिंदगी जीने का सही तरीका
इग्नोर Anyone विth स्माइल.
जो बेहतर होते है उन्हें इनाम मिलता है
जो बेहतरीन होते है उनके
नाम पर इनाम होता है.
अभी तो पैसे कमाने लगे है
तू देखते जा तेरी GF को भी खरीद लेंगे.
बाप के सामने अय्याशी
और हमारे सामने बदमाशी
भूल कर भी मत करियो.
तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा हे की
दिल करता हे दिन भर तंग करते रहैं.
मुझे ही नहीं रहा शौक़ Ae मोहब्बत वरना
तेरे शहर की खिड़कियाँ इशारे अब भी करती हैं.