BEST 250+ Instagram Bio Shayari – Attitude & Love (2025)

 

Instagram Bio Shayari 2025

कभी मुहँ में उसका नाम तो कभी
सिगरेट का साथ मेरे होठों ने
हमेशा चिंगारियाँँ ही पसंद की.

बातो को मेरी तुम भुला न सकोगे
लड़की हूँ मै बिंदास लेकिन
तुम पटा ना सकोगे.

काम करो ऐसा की पहचान बन जाये
हर कदम चलो ऐसे की निशान बन जाये
यह जिंदगी तो सब काट लेते है
जिंदगी ऐसे जियो की मिसाल बन जाये.

Attitude जो कल था वो आज है
जिंदगी ऐसे जियों जैसे बाप का राज है.

हर एक चीज में खूबसूरती होती है
लेकिन हर कोई उसे नहीं देख पाता.

घायल करने के लिए लोग हथियार चलते है
मेरी तो स्माइल ही काफी है.

अपनी कमजोरी का जिक्र कभी ना करना
Beacouse लोग कटी पतंग को जमके लूटते है.

तेरे चेहरे में वो जादू हैं
के हर पल मेरे दिल को
इसकी Khushbu आती रहती हैं.

हमारी नज़रों से ज्यादा उम्मीद मत रख
हमे तो आदत है प्यार से मुस्कुरा कर देखने की.

Badmashi Instagram Bio Shayari

किसी के पैर में गिरकर कामयाबी
पाने के बदले अपने पैरो पर चलकर
कुछ बनने की ठान लो.

प्यार करता हु इसलिए
फ़िक्र करता हूँ नफरत करुगा
तो जिक्र भी नही करुगा.

जहाँ तुम्हारा डर खत्म हो जाता है
वहां से हमारा कहर शुरू होता है.

तुझे तो हमारी मोहब्बत ने मशहूर
कर दिया वरना तू सुर्खियों में रहे
तेरी इतनी औकात नहीं.

हम बात खत्म नही करते
कहानी खत्म करते है.

अपना भला कौन क्या बिगाड़ेेगा
अपनी तो किस्मत उसने लिखी है
जिसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता.

चार दिनों की इश्क हम करते नहीं
और हम गांव के Aashiq हैं
हर किसी पे मरते नहीं.

ना तो बिका हूँ ना ही कभी बिक पाऊंगा
ये ना samaj मै भी हज़ारो जैसा हूँ.

जिन लड़कियों के
कोई ब्वॉयफ्रेंड नहीं है
वो सब मेरी फेवरेट हे सबको मेरा प्यार.

जबरदस्त इंस्टाग्राम बायो शायरी

अपने नाम की दहशत मत दिखा बेटे
क्यूंकि बिन पर के कबूतर कभी
उड़ान नहीं भरा करते.

अपनी औकात में रहना सीख बेटा.
वर्ना जो हमारी आँखों में खटकते है
वो श्मशान में भटकते है.

हमें कौन डराएगा मौत के मंजर से
साला हम तो पिछवाड़ा भी
खुजाते हैं खंजर से.

खौफ तो आवारा kutte भी मचाते हैं
पर दहशत हमेशा शेर की रहती है.

जो साथ रहकर सवार ना सके
वो खिलाफ होकर क्या बिगाड़ लेंगे.

मरूँगा 10 गिनूंगा एक
यकीन नहीं आता तो
ऊँगली करके देख.

अपने अंदाज़ में जियो
दुसरो को नज़र अंदाज़ करके.

ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत है सब कहते थे.
जिस दिन तुझे देखा yakin भी हो गया.

कुछ पाने के लिए कुछ खोना नहीं
कुछ करना पड़ता है.

Killer Attitude Instagram Bio Shayari

जो लड़कियां मुझे Bad Munda कहती है
शायद उन्हें ये नहीं पता की
शाहजादे कभी सुधरे हुए नहीं होते.

आखरी बार अपनी सफाई देता हूं
मैं वो नही जो दिखाई देता हूं.

भूल चुका हु मै उन लोगो को
जिनको भूल से चुन लिया था मैंने.

खुदा मेरे दुश्मनों को लम्बी उम्र दें
ताकि वो मेरी क़ामयाबी देख सकें.

हम अपने अंदाज में मस्त हैं
जरुरी नहीं की सबको पसंद आए.

विचार कर लोगे तो ठीक रहेगा
वरना समाधान तो हम कर ही देंगे.

सही को सही और गलत को गलत
कहने की हिम्‍मत रखता हूँ
इसलिए आजकल Rishte कम रखता हूँ.

लोग दो नंबर का बताएंगे
हम इतना पैसा कमायेगे.

Instagram Shayaris

देखते हैं अब क्या मुकाम आता है
सूखे पत्ते को Ishq हुआ है बहती हवा से.

अभी तो हम मैदान में उतरे ही नहीं
और लोगों ने हमारे चर्चे शुरू कर दिये.

आसान नही हे उस शख्स को समझना
जो जानता सब हे लेकिन बोलता कुछ नही!

शरीफ़ थे तो नहीं बोले
अगर थोड़े भी बेशर्म होते
बराबर की टक्कर देते.

वो लोग मुझे ज़िन्दगी जीने का
तरीका बता रहे है जिनकी औकात
मेरे Attitude के बराबर भी नहीं.

ये मत समझ तेरे काबिल नहीं है हम
तड़प रहे हैं वो जिन्हे हासिल नहीं है हम.

दिल से निकल जाओ बस
इतना एहसान कर दो
बेवफाई का किताब हम ले लेंगे तुमसे.

न कहा करो हर बार की
हम छोड़ देंगे तुमको
न हम इतने आम हैं
न ये तेरे बस की बात है.

देखते ही खिल उठती हैं तबियत मेरी
लगता हैं मेरे हर रोज की दवा हो तुम.

Sad Instagram Bio Shayari

दुश्मन को कभी मौका और
प्यार को कभी धोखा
हमारे संस्कारों में नहीं है.

चलो थोड़ा अकेला जिया जाएं
दिल दुखाने वालों से
थोड़ा किनारा किया जाएं.

जमाना क्या लूटेगा हमारी खुशियां
हम तो खुद अपनी खुशिया
दुसरो पर लूटकर जीते हैं.

पा लेने की बेचैनी और खो देने का डर
बस इतना सा है ज़िंदगी का सफर!

अपने ही Dukh महसूस नहीं होते
मुझे इस दुनिया ने पत्थर बना दिया.

एक दो दिन की नहीं
पूरे जीवन की कहानी का
हिस्सा हो तुम मेरा.

प्यार दो प्यार लो वरना मेरा
जो उखाड़ सकते हो उखाड़ लो.

मुझे सोच समझ कर खोना
मैं दुबारा नहीं मिलता.

Life Instagram Bio Shayari

अब मत खोलना मेरी जिंदगी की
पुरानी किताबों को जो था वो मैं रहा नहीं
जो हूँ वो किसी को पता नहीं.

ज़िंदगी से हम अपनी कुछ उधार नही लेते
कफ़न भी लेते है तो अपनी ज़िंदगी देकर.

ज़िन्दगी अगर एक जंग है
तो अपना Attitude भी दबंग है.

नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में
ए सनम मेरी पहली और
आखिरी आरज़ू बस तुम हो.

जिंदगी मै सिर्फ़ दो ही नशा करना
जीने के लिए यार और
मरने के लीये प्यार.

अगर जींदगी मे कुछ पाना हो
तो तरीके बदलो ईरादे नही.

इतनी देर भी मत कर देना
कि Dreams केवल सपने ही रह
जाये और उम्र निकल जाये.

Leave a Comment